JAUNPUR: बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार पर ताबड़तोड़ गोली मारकर उतारा मौत के घाट

JAUNPUR: बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार पर ताबड़तोड़ गोली मारकर उतारा मौत के घाट

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत सबरहद गांव निवासी एक पत्रकार को सोमवार की सुबह बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मौके पर उपस्थित लोग आशुतोष को लेकर आनन-फानन में अस्पताल भागे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का आरोप है कि हमने पहले ही पुलिस को सूचना दी कि उन्हें जान का खतरा है। अगर पुलिस समय पर संज्ञान लेती तो जान बच सकती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

आशुतोष श्रीवास्तव क्षेत्र में हो रही गोकशी के विरोध में लगातार खबरें लिख रहे थे। उनका कहना था कि इस मामले को लेकर कई बार उन्हें गो तस्करों से धमकी भी मिली थी। उन्होंने इसकी सूचना लिखित रूप से पुलिस अधिकारियों को भी दी थी।

परिजनों का कहना है कि आशुतोष श्रीवास्तव ने एक माह पहले ही सीओ शाहगंज और थाना प्रभारी शाहगंज को लेटर लिखकर अपनी जान को खतरा बताया था। सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। न ही आशुतोष के प्रार्थना-पत्र पर कोई विचार किया गया। लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा सहित अगल-बगल के थानों की फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटना के संबंध में पुलिस के अधिकारियों द्वारा कोई जानकारी अभी नहीं दी जा रही है।

आशीष श्रीवास्तव,फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने