Viral Video: शादियों में खूब धमाल मचता है. नाच-गाना मस्ती अपने पूरे शबाब पर होती हैं. दूल्हा-दुल्हन जहां धमाकेदार एंट्री से सबका दिल जीत लेते हैं तो वहीं उनके भाई-बहन भी अपने अंदाज से महफिल सजा देते हैं.
अभी शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने अपने-अपने अंदाज से महफिल जमा दी. इस दौरान दुल्हन की बहनें और दूल्हे के भाई ने भी खूब धमाल मचाया. इसमें आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर किस तरह डांस का जलवा बिखेर रहे हैं. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
दूल्हा-दुल्हन ने बिखेरा जलवा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जयमाला होते ही दूल्हा अपनी साली संग स्टेज पर डांस में बिजी हो जाता है. भोजपुरी गाने पर दोनों में डांस की टक्कर हो रही है. कभी दूल्हा भारी पड़ता है तो कभी उसकी साली. दोनों डांस में बिजी ही रहते हैं तभी एक शख्स आता है और दुल्हन को मैरिज चेयर से उठाकर डांस के लिए ले जाता है. दुल्हन भी फिर उसके साथ डांस में बिजी हो जाती है. मालूम होता है शख्स दूल्हे के भाई है. एक तरह दूल्हा साली के साथ डांस कर रहा होता है तो दूसरी ओर दुल्हन अपने देवर के साथ धमाकेदार डांस दिखाती है.
खूब वायरल हो रहा है वीडियो
शादी से जुड़ा यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है. इसे @ChapraZila नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है. करीब तीन मिनट का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इसे अभी तक 4 लाख के आस-पास व्यूज भी मिल चुके हैं. हमेशा की तरह इस वीडियो पर भी नेटिजन्स जमकर रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं. साभार इंडिया. कॉम।
देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/ChapraZila/status/1786650379385455023?s=19
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें