आजमगढ़ । जिले के कोतवाली में सोशल मीडिया के माध्यम से पोर्टल चलाने वाले राजीव तलवार के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। राजीव तलवार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जिले के पुलिस और प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों को गाली देने वाला वीडियो पोस्ट किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय ने मुकदमा दर्ज कराया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से एक-एक हजार रुपए गुंडा टैक्स रंगदारी भी मांग रहा है। शहर कोतवाल की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि अभी मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नामांकन खारिज होने से बौखलाया राजीव तलवार
राजीव तलवार 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन खारिज होने के बाद से बौखला गया। इससे पूर्व भी लोकसभा, विधानसभा और नगर पालिका का चुनाव लड़ चुका है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी आरोपी कई बार अधिकारियों और नेताओं को गाली दे चुका है। जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजीव तलवार को नामजद किया है। साभार डीबी।
राजीव तलवार,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें