टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। यूं तो जीजा साली के नोक झोंक के किस्से बहुत सुने हैं लेकिन राह चलते पिटाई का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
जीजा को उसकी सगी साली ने चप्पलों से पिटाई कर दी और लोगबाग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे।
मामला बड़ा गांव नगर में शुक्रवार के दिन का है। इसमें में जीजा पत्नी और साली शामिल थे। किसी बात को लेकर जीजा और साली में इतना विवाद बढ़ा कि साली ने जीजा की चप्पल से पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
हाई वोल्टेज का ड्रामा के प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार यह जानकारी मुताबिक तीनों लोग बस स्टैंड के पास बैठे हुए थे। तभी अचानक से उन तीनो में बहस हुई। इसके बाद साली ने अपने जीजा चप्पल से पिटाई कर दी। राम कुमार ने बताया कि यह टीकमगढ़ से लगे हुए जनपद छतरपुर की बडेरा गांव के निवासी है।
बताया जा रहा है कि तीनों लोग टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ में शादी समारोह अकरम में गए हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर जब अपने गांव जाने के लिए बड़ा गांव स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। इस टाइम यह घटना हो गई। जहां साली अपने जीजा पर चप्पल लेकर टूट पड़ी और उनकी पिटाई कर दी। इस मारपीट के बाद जीजा उसकी पत्नी और अपने बच्चों को साथ लेकर के अपने गांव के लिए रवाना हो गए। वहीं, साली घटनास्थल पर बैठी रही।
प्रत्यक्षदर्शी के जानकारी मुताबिक अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह किस कारण से तीनों में विवाद हुआ। हालांकि जिस दौरान साली अपने जीजा की पिटाई कर रही थी उस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साभार वन इंडिया।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C6f5XBtspsJ/?igsh=dmVzMTkyb3JhYnlk
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें