आजमगढ़। जिला अस्पताल की पैथलॉजी पर शनिवार को कुछ लोगों ने गंभीर आरोप लगाया है। उक्त लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल की पैथोलॉजी द्वारा गलत रिपोर्ट दी जा रही है। जिसे लेकर पैथोलॉजी पर शनिवार को हंगामे की स्थिति रही तो वहीं इसकी शिकायत भी एसआईसी से हुई है।
जिस पर एसआईसी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
शहर के सदावर्ती निवासी संदीप कपूर ने एक माह पूर्व पांच अप्रैल को एक प्राइवेट पैथोलॉजी पर अपनी जांच कराई तो हिमोग्लोबिन 13.5 ग्राम आया था। वहीं तीन मई को मंडलीय अस्पताल में जांच कराने पर हिमोग्लोबिन 10.6 ग्राम की रिपोर्ट उसे मिली।
इसके अलावा शहर के ही सत्यम सिंह ने जिला अस्पताल के पैथोलॉजी की जांच पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि 25 अप्रैल को उन्होंने जिला अस्पताल की पैथोलॉजी पर शुगर की जांच कराया तो शुगर लेवल 310 आया। तीन मई को एक प्राइवेट पैथोलॉजी पर जांच कराने पर यही शुगर लेवल घट कर 92 आ गया।
अगले दिन फिर जांच कराया तो शुगर लेवर 105 आ गया। जांच कराने वालों के इस आरोप-प्रत्यारोप पर पैथोलॉजी पर हंगामा खड़ा हो गया। गलत रिपोर्ट देने के आरोप की जानकारी होते ही वहां कुछ मीडियाकर्मी भी पहुंच गए। इसके बाद मामला एसआईसी डॉ. आमोद के समक्ष पहुंच गया। एसआईसी तक मामला पहुंचने पर पैथोलॉजी स्टाफ के साथ ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
बोले अधिकारी
कुछ लोगों ने आज पैथलॉजी की जांच पर सवालिया निशान जरूर खड़ा किया है लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। इतना ही नहीं इसके पूर्व भी लैब की किसी मशीन के खराब होने की बात भी उनके संज्ञान में नहीं आई है। फिर भी मौखिक रुप से शिकायत करने वालों की जांच रिपोर्ट की प्रति ले ली गई है। जिसके आधार पर जांच कराई जाएगी। यदि जांच रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी मिलती है तो आगे की कार्रवाई होगी। - डॉ. आमोद कुमार, प्रभारी एसआईसी, जिला अस्पताल आजमगढ़।। साभार ए यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें