बरेली। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली से सामने आया है। बदायूं के रहने वाले एक युवक का वृंदावन की महिला के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों की मोहब्बत का ये सिलसिला एक मिस्ड कॉल से शुरू हुआ। मिस्ड कॉल के बाद दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए और फिर बातचीत शुरू हो गई। इंस्टाग्राम पर चैट से लेकर वीडियो तक होनी लगी। दोनों में मोहब्बत कब हो गई पता ही नहीं चला। युवक हिंदू है महिला मुस्लिम। महिला तलाक पीड़िता है उसके दो बच्चे भी हैं। दोनों में मोहब्बत इस कदर पनपी कि एक-दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया। महिला ने वृंदावन से आगर बरेली में सनातन धर्म अपनाया और बदायूं के रहने वाले प्रमोद कश्यप को अपना जीवनसाथी बना लिया। पंडित केके शंखधार ने हिन्दू रीति रिवाज से दोनों का विवाह अपनी देखरेख में बरेली में संपन्न कराया।
मिस्ड कॉल के बाद वृंदावन की रुबीना का बदायूं के रहने वाले प्रमोद कश्यप से बातों का सिलसिला चला। जो इंस्टाग्राम चैट और वीडियो कॉल पर बात करते-करते प्रेम में बदल गया। तलाक पीड़िता रुबीना दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी प्रमोद कश्यप के पास आ गई। बरेली आकर अगत्स्य मुनि के आश्रम में पंडित केके शंखधार से मुलाकात करके प्रेम विवाह कर लिया। रुबीना से प्रमोद कश्यप आठ साल छोटे हैं। विवाह संपन्न कराने से पहले रुबीना ने सनातन धर्म अपनाया। पंडित केके शंकधार ने रुबीना का शुद्धिकरण कराया। इसके बाद उसने अपना नाम प्रीति रख लिया। वहीं, रामपुर जिले की रहने वाली 19 साल की फराना ने धर्म बदलकर मंगलवार को बरेली में प्रेमी धर्मवीर के साथ विवाह कर लिया। छह महीने पहले फराना और धर्मवीर के बीच चंडीगढ़ में फैक्ट्री में काम करते हुए दोस्ती हुई थी। प्रेम विवाह के बाद पल्लवी ने परिवार वालों से खुद की जान का खतरा बताया है। साभार एचटी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें