जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के एक गांव की युवती सोमवार को अपने इंस्टाग्राम में चैटिंग के दौरान बने प्रेमी के घर पहुंच गई। वह युवक से शादी करने के जिद पर अड़ गई। काफी बवाल होने के बाद लोगों के समझाने पर वह घर वापस लौट गई।
युवती इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती थी। इसी रील में कमेंट के दौरान घर से छह किमी दूर के एक गांव के लड़के से युवती को प्यार हो गया। दोनों का प्यार धीरे-धीरे काफी बढ़ गया। युवती प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने लगी। युवक कुछ दिन टालता रहा। इसके चलते युवती काफी आवेश में आकर युवक के घर पहुंच गई। युवती के आने के पहले ही उसका प्रेमी कही भाग गया। प्रेमी के घर पहुंचकर युवती ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। वह घर में रहकर प्रेमी को बुलवाने की जिद करने लगी। इस दौरान गांव के लोगों ने युवती को समझा बुझाकर वापस भेज दिया। गांव के लोगों ने बताया कि यह युवती छह महीने पूर्व भी इसी गांव के युवक से इसी प्रकार से प्यार करके शादी करने आई थी। उसमेंं भी लोगों के कहने पर वापस चली गई थी। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें