एटा। जैथरा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इसमें सास और ननद बहू की जमकर लात घूसों से पिटाई करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो बनाने वाला पति लगातार और मारो...
खूब मारो... कहते हुए वीडियो बनाता जा रहा है।
वीडियो में जमीन पर पड़ी बहू अपने ससुर से बचाने की गुहार लगाती दिखाई दे रही है। वहीं ननद द्वारा जमीन पर पड़ी बहू के पेट पर लात मारी जाती है, जिससे वो चीखने लगती है। ससुर द्वारा बहू को पीटती बेटी को बार-बार धक्का मारकर अलग किया जा रहा है। तभी बिस्तर पर बैठी सास उठकर आती है और बहू के गाल पर थप्पड़ जड़ना शुरू कर देती है।
पिता से छूटने के बाद ननद एक बार फिर अपनी भाभी पर हमालवर हो जाती है और उसके दोनों पैर पकड़ कर घसीटते हुए कमरे से बाहर कर देती है। बहू को बाहर करने के बाद सास और ननद अपने रूम का कमरा बंद कर लेती हैं। वहीं जमीन पर लेटी बहू बार-बार अपने ससुर से बचाने की गुहार लगाती रहती है। उसका पति वीडियो बनाते हुए और मारो... खूब मारो... कहते हुए सुनाई दे रहा है।
इस मामले में जैथरा थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस को मौके पर भेजा था। मायके पक्ष के लोग युवती को अपने साथ ले गए हैं। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली हैं। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/Manishkumarttp/status/1792589119152918604?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें