सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। 3 बच्चों की मां दुल्हन बनकर ढोल नगाड़ों के साथ अपने प्रेमी के घर पहुंच गई।
वह उससे शादी करने पर अड़ी थी। प्रेमिका को देखकर प्रेमी के होश उड़ गए। उसने प्रेमिका को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपने घर वापस नहीं गई, बल्कि शादी करने की तैयारी करने लगी।
प्रेमिका की हरकतें देखकर प्रेमी ने फोन करके पुलिस बुला ली। वहीं उसके परिजन हंगामे से परेशान होकर घर छोड़कर चले गए। हंगामा और ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी जमा हो गए। स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला ने आरोप लगाया कि 9 साल से प्रेमी उसे शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है। रायपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव खलियारी का मामला है।
अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेज दिया
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि साल 2014 में वह प्रेमी से मिली थी। वह और उसका प्रेमी शादीशुदा है। उसने मंदिर में मांग भरकर उससे शादी की और शारीरिक संबंध भी बनाए। 9 साल से दोनों के बीच संबंध हैं। एक दिन उसने शारीरिक शोषण करते हुए का वीडियो बनाकर पति को भेज दिया। उसने विरोध किया तो वह धमकाने लगा।
वहीं पति ने भी उसे छोड़ दिया। इसके बाद उसने प्रेमी को उसे अपने साथ रखने को कहा, लेकिन उसने कहा कि वह शादीशुदा है। उसके बच्चे हैं तो वह उसे साथ नहीं रख सकता। काफी कहने के बाद भी वह नहीं माना। विरोध करने पर उसने शादी से इनकार कर दिया। वह कहता है कि सबूत दिखाओ कि हमने शादी की।
पुलिस और SP ने नहीं लिया कोई एक्शन
पीड़िता के अनुसार, उसने प्रेमी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वह पिछले एक महीने से इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रही है। SP को भी शिकायत दी, लेकिन वहां से भी सिर्फ आश्वासन मिली। इसलिए वह दुल्हन बनकर बैंड बाजा बारात लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई, ताकि उसकी असली चेहरा दुनिया के सामने आए।
देखिए वीडियो👇
https://twitter.com/kgoyal466/status/1806609000814747846?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें