सड़क पर कार की बोनट पर तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाना नवयुवकों को पड़ा भारी, हरकत में आई पुलिस

सड़क पर कार की बोनट पर तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाना नवयुवकों को पड़ा भारी, हरकत में आई पुलिस

आजमगढ़। सड़क पर कार की बोनट पर तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाना नवयुवकों को भारी पड़ गया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। बिलरियागंज पुलिस को जांच सौंपी गई है।

पुलिस प्रसारित वीडियो के माध्यम से युवकों की पहचान में जुट गई है।

इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा रहा है, जिसमें कुछ युवक बीच सड़क पर कार की बोनट पर केक काटकर बर्थडे मना रहे हैं।

वीडियो में दिखाई पड़ रहा कि बड़ी संख्या में युवक कार की बोनट पर केक रखकर एक-दूसरे के चेहरे पर केक लगाते हुए हुल्लड़बाजी कर रहे हैं। वहीं एक युवक तलवार लिए हुए हैं, जिससे दूसरा युवक हाथ से ले रहा है। इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित वीडियो को उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया है।

मामले की जांच शुरू

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। इसकी जांच शुरू करा दी गई है। प्रसारित वीडियो की जांच बिलरियागंज एसओ को सौंपी गई है। जांच कर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने