जौनपुर। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट) 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है। नीट के रिजल्ट में यूपी के जौनपुर जिले के मेधावियों का दबदबा कायम रहा। मंगलवार को देर शाम जारी परिणाम में इस होनहार ने जिले का नाम रोशन किया है। बदलापुर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद पोस्ट गजेंद्रपुर निवासी संतोष सिंह के पुत्र एवं स्वर्गीय भगवान प्रताप सिंह के पौत्र सौम्य अर्पण सिंह ने नीट की परीक्षा में 720 अंक में 715 अंक हासिल कर जिला में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
परीक्षा की तैयारी के संबंध में बताया कि वह प्रतिदिन आठ घंटे से दस घंटे पढ़ाई कर यह सफलता पाई है। परीक्षा में 99.30% लाकर ये सफलता हासिल की है। उसकी सफलता से परिजनों व जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया।
![]() |
सौम्य अर्पण सिंह,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें