Viral Video : मीडिया के इस जमाने में अब कुछ भी छिपा नहीं है। एक छोटी सी गलती भी फौरन वायरल हो जाती है। वहीं इन दिनों सोषशलस मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
इस वीडियो में आधी रात को बहू की करतूतें रिकॉर्ड है। जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है, कमेंट बिना किए नहीं छोड़ रहा है। राजस्थान का यह मामला अब पूरी दुनिया में आ गया है। घर में रहने वाली बहू ने आधी रात को अपने प्रेमी को बुलाया। इसके बाद घर वालों को इसकी भनक लग गई। जब कमरे की तलाशी ली गई तो प्रेमी कूलर में छिपा हुआ था।दरअसल, एक कमरे में महिला ने पति के ना होने पर अपने प्रेमी को बुलाया। लेकिन उसकी सास को इसकी भनक लग गई। उसने कमरे में जाकर आखिरकार अपनी बहू के कारनामे का खुलासा कर दिया। जब लोग कमरे में गए तो वो अंदर अकेली मिली। लेकिन जब कमरे की तलाशी की गई तो कूलर के अंदर उसका प्रेमी छिपा हुआ मिला।
बहू ने कूलर के अंदर प्रेमी को छिपाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमी प्रेमिका के कमरे में दाखिल हो गया। इसके बाद जब घर वाले तलाशी ले रहे थे तो महिला से पूछा कि कोई कमरे में है कि नहीं। महिला ने कहा कि यहां कोई नहीं है। इकके बाद पूरे कमरे की तलाशी ली गई। इस दौरान कोई वीडियो भी बना रहा था। जिसमें पलंग के अंदर, अलमारी के अंदर सब जगह ढूंढा गया। कोई नहीं मिला। आखिरकरार थक हारकर कमरे में रखे कूलर को खिसकाया गया, जिससे वो भारी महसूस हुआ। ऐसे में जब देखा तो प्रेमी कूलर के अंदर बैठा था। महिला ने कूलर की बॉडी के भीतर प्रेमी को छिपा दिया था। यानी कूलर में ही प्रेमी को पैक कर दिया था।
वायरल वीडियो में कमेंट्स की बौछार
वीडियो के वायरल होते ही ढेरों कमेंट्स आने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वो कूलर के अंदर नहीं छिपा था, बल्कि कूलर को ठीक कर रहा था। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि आशिकों के छिपने का नया ठिकाना मिल गया है। फिलहाल इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। साभार एमसी।
देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1720686118583328805?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें