आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर डरा धमकाकर छह हजार रुपये लेने का आरोप है।
दोनों आरक्षियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले में पीड़ित कैलाश प्रजापति ने बड़ागांव थाना निजामाबाद में लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि वह 28 मार्च को एसपी ऑफिस में जमीन संबंधी विवाद के मामले में आवेदन देने गया था. इस घटना के अगले दिन दो सिपाही वर्दी में पीड़ित के घर पहुंचे और बताया कि आपने जो आवेदन दिया है, हम उसी मामले की जांच के लिए आए हैं. एक की नेम प्लेट पर अजीत कुमार यादव तथा दूसरे की नेम प्लेट पर सत्यदेव पाल लिखा हुआ था.
दोनों ने विपक्षी के ऊपर मुकदमा लिखवाने के नाम पर ज्यादा पैसे की मांग करते हुए और पीड़ित से डरा धमकाकर जबरन 6000 रुपये ले लिए. इस मामले के संबंध में स्थानीय थाना में आरक्षी अजीत कुमार यादव व आरक्षी सत्यदेव पाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे. इस क्रम में पुलिस की विवेचना में दोनों आरक्षियों के नाम सामने आए.
आरक्षी अजीत कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ यादव चोलापुर वाराणसी एफआईआर सेल में जबकि आरक्षी सत्यदेव पाल पुत्र सभापति पाल निवासी अडियार थाना सुरेही जनपद जौनपुर में तैनात है. मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने दोनों आरक्षियों को रानी की सराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.
एसपी अनुराग आर्य ने बताया, 'कल थाना निजामाबाद में एक व्यक्ति की शिकायत पर दो आरक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज करते ही दोनों आरक्षियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एक आरक्षी अजीत कुमार यादव आजमगढ़ में जबकि दूसरा सत्यदेव पाल जौनपुर में तैनात है. इन दोनों के द्वारा जनशिकायत में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के माध्यम से वादी-प्रतिवादियों से संपर्क कर कार्रवाई करवाने, कार्रवाई ना करवाने के नाम पर डरा-धमकाकर पैसे वसूलने के आरोप प्नमाणित होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.'साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें