एक दिन पहले जिस थाना प्रभारी को सरपतहां से मिला चंदवक थाने की चार्ज,विधायक के शिकायत पर SP ने किया लाइन हाजिर

एक दिन पहले जिस थाना प्रभारी को सरपतहां से मिला चंदवक थाने की चार्ज,विधायक के शिकायत पर SP ने किया लाइन हाजिर

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने चंदवक में तैनात थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह को विधायक बदलापुर के शिकायत पर लाइन हाजिर कर दिया। एक दिन पहले ही इन्हें सरपतहां से चंदवक थाने पर भेजा गया था।

इसके अलावा पुलिस लाइन से राजाराम द्विवेदी को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर व गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष रहे बृजेश कुमार गुप्ता को चंदवक थाने की कमान सौंपी गई है।

गुरुवार को जब पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया तो विवादों से घिरे त्रिवेणी सिंह को सरपतहां से चंदवक की कमान मिल गयी। जिसकी जानकारी होते ही बदलापुर विधायक रमेश मिश्र ने एसपी को पत्र लिखकर सरपतहां में तैनात एसओ त्रिवेणी सिंह की कमियों को बताए थे। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को जब स्थानान्तरण हुआ तो त्रिवेणी सिंह को चंदवक की कमान मिल गयी। सूत्रों का कहना है कि विधायक ने एसपी से बात की। जिसके चलते एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने सत्य प्रकाश सिंह को क्राइम ब्रांच से मछलीशहर कोतवाल बनाया है। थानाध्यक्ष बक्शा मनोज सिंह को थानाध्यक्ष जलालपुर की कमान सौंपी गयी। जय प्रकाश यादव को थाना लाइन बाजार से प्रभारी निरीक्षक जफराबाद बनाया गया। एसओ महराजगंज दिव्य प्रकाश सिंह को थानाध्यक्ष खुटहन, अरविंद सिंह को थानाध्यक्ष बरसठी से थानाध्यक्ष सरपतहां की जिम्मेदारी दी गयी है। चंदन राय को चंदवक से लाइन हाजिर कर दिया गया। इसी तरह जलालपुर इंस्पेक्टर राजेश यादव को भी लाइन हाजिर किया गया है। संजय वर्मा को खुटहन से क्राइम ब्रांच भेजा गया। अशेषनाथ को इंस्पेक्टर मछलीशहर से अपराध शाखा विवेचना सेल में तैनात किया गया। सुरेंद्र नाथ सिंह को प्रभारी निरीक्षक जफराबाद से प्रभारी आईजीआरएस, कश्यप कुमार सिंह थाना सिकरारा से थानाध्यक्ष बरसठी, अश्वनी कुमार दुबे को प्रभारी आईजीआरएस सेल से थानाध्यक्ष महराजगंज व तेज बहादुर सिंह को प्रभारी एचटीयू से प्रभारी निरीक्षक बक्शा बनाया गया है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने