Viral Video: विवाह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा-दुल्हन के बीच स्टेज पर ही झगड़ा होता दिख रहा है. दुल्हन काफी गुस्से वाली नजर आ रही है उसने स्टेज पर ही होने वाले दूल्हे को धमकाना शुरू कर दिया.
उसकी हरकत से ना सिर्फ दूल्हा बल्कि शादी में आए मेहमान भी चौंक गए. दूल्हे ने तुरंत ऐसा कदम उठा लिया जिसके तुरंत बाद मान मनौव्वल की स्थिति आ गई. शादी से जुड़े हजारों वीडियो आपने अभी तक देखे होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इसमें दिखाई दे रहा वैसा शायद ही आपने कभी देखा हो.
अचानक भड़क उठी दुल्हन
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन अपने परिजनों के साथ स्टेज पर पहुंचते हैं. कुछ ही देर में जयमाला सेरमनी शुरू होने वाली होती है. दोनों के हाथ में जयमाला दिखाई भी दे रहा है. मगर अचानक दुल्हन किसी और पर नहीं बल्कि दूल्हे पर ही भड़क उठी. उसने सबके सामने उंगली दिखा-दिखाकर उसे धमकाना शुरू कर दिया. दूल्हा भी इस दौरान उससे कुछ कहता दिख रहा है. अंत में दूल्हा अपनी बेइज्जी बर्दाश्त ना कर सका और स्टेज से नीचे उतरने लगा. दूल्हे को जाता देख कई लोग उसे मनाने भागे. मगर उसका गुस्सा देखकर लग रहा है जैसे वो मानने के मूड में नहीं है.
स्टेज पर हो गया बवाल
दूल्हा-दुल्हन की लड़ाई से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे @byomkesbakshy नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'स्टेज से भाग कर बंदे ने अपनी पूरी लाइफ बचा ली. जिंदगी भर परेशान रहता नहीं तो.' साफ कर दें कि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं. हो सकता है कि यह वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भर हो. साभार इंडिया.कॉम।
देखे वीडियो👇
https://twitter.com/byomkesbakshy/status/1789150924121977006?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें