ग्राहक के चेहरे पर थूंक लगाकर मसाज करने वाला सैलून संचालक मोहम्मद जैद चढ़ा पुलिस के हत्थे, देखें वीडियो

ग्राहक के चेहरे पर थूंक लगाकर मसाज करने वाला सैलून संचालक मोहम्मद जैद चढ़ा पुलिस के हत्थे, देखें वीडियो

लखनऊ। ग्राहक के चेहरे पर थूंक लगाकर मसाज करने वाले सैलून संचालक मोहम्मद जैद को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि चेहरे पर मसाज करते-करते उसका हाथ गर्म हो गया था।

इस लिए उसने अपने हाथ पर थूंका था।

उसके बाद गलती से उसी हाथ से मसाज करने लगा। पुलिस की सख्ती पर वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की तैयारी कर रही है। शनिवार रात इस संबंध में उन्नाव जिले के सराय में रहने वाले पंडित आशीष कुमार ने जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

आशीष यहां पृथ्वीपुरम में एक कैंटीन में काम करते हैं। वहां पास ही मो. जैद का सैलून है। मंगलवार को वह जैद के यहां दाढ़ी बनवाने गए थे। दाढ़ी बनवाने के बाद आशीष ने जैद से चेहरे पर मसाज करने को कहा। जैद ने चेहरे पर क्रीम लगाई और मसाज करने लगे। इस दौरान जैद बार-बार अपने हाथ पर थूंकते और फिर चेहरे पर मसाज करते।

सीसी कैमरे में भी कैद हुआ सबकुछ

यह पूरा वाक्या दुकान में लगे सीसी कैमरे में भी कैद हो गया। शनिवार रात वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। प्रसारित वीडियो देखकर आशीष ने विरोध किया तो जैद ने धमकी दी। एडीसीपी दक्षिण शशांक सिंह ने बताया कि आरोपित जैद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। साभार जेएनएन।
देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/aajtak/status/1802185155999867333?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने