मेडिकल व्यवसायी से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

मेडिकल व्यवसायी से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया बाजार में मेडिकल व्यवसायी से पांच लाख रंगदारी मांगने के आरोपी समेत दो को शनिवार रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया।

आरोपियों के आने की सूचना पर सरपतहां पुलिस ने शाहापुर तिराहे पर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह व उप निरीक्षक सुनील चौरसिया टीम के साथ घेरेबंदी की। तेजी से बाइक सवार तीन बदमाश आते दिखाई पड़े। जब रोकने का प्रयास हुआ तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे, लेकिन वे गिर पड़े। पुलिस टीम से घिरा देखकर एक बदमाश फायरिंग करने लगा, जब आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो सभी खेत की तरफ भागने लगे। इस दौरान एक भागने में सफल रहा जबकि पुलिस टीम ने दो को गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ के दौरान एक की पहचान रंगदारी मांगने के आरोपी विक्रांत सिंह गप्पू निवासी भुसौड़ी सरपतहां तो दूसरे की पहचान सौरभ भारद्वाज निवासी विगधरिया थाना सरपतहां के रूप में हुई। भागे गए तीसरे व्यक्ति की पहचान चंदन दुबे निवासी भुसौड़ी सरपतहां के रूप में हुई। विक्रांत के पास से तमंचा व खोखा तो सौरभ के पास से बिना नंबर की बाइक मिली। मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों का चालान कर दिया गया। विक्रांत पर आंबेडकर नगर, सुल्तानपुर व जौनपुर के सरपतहां थाने में मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया गया। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने