युवती अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ घूम रही थी माॅल,अचानक पहुंची प्रेमी की पत्नी ने किया उसका बुरा हाल;देखे वीडियो

युवती अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ घूम रही थी माॅल,अचानक पहुंची प्रेमी की पत्नी ने किया उसका बुरा हाल;देखे वीडियो

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां युवती के साथ बर्बरता की सारी हदें पार हाे गई. बताया जा रहा है कि युवती अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ माॅल में घूम रही थी.

इसी दौरान अचानक प्रेमी की पत्नी पहुंच गई और युवती के चेहरे पर स्याही पोत दी और उसके बाल भी काट दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पूरा मामला ताजनगरी आगरा के सूर सदन चौराहा स्थित एक मॉल का है. यहां एक युवती के दिनदहाड़े सरेआम बाल काटे गए. युवती के चेहरे पर स्याही पोती गई. और लोग तमाशबीन बने देखते रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने इसका विरोध करने की हिम्मत नहीं की.

तमाशबीन बन देखते रहे लोग

बताया जा रहा है कि प्रेमिका के साथ शौहर शॉपिंग करने आया था. इसी दौरान पहली बेगम के साथ आए लोगों ने बर्बरता की हदें पार कर दी. युवती के मुंह पर कालिख पोत दी और सिर के बाल भी काट दिए. इस दौरान लोग तमाशा देखते रहे.

देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/ag_Journalist/status/1806163483345535440?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने