आजमगढ़ । जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के चौरासी गांव का है। मामले में आज मृतका के परिजनों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
सोमवार को महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी।
प्रेगनेंसी की दवा खिलाने का आरोप
मृतका कुसुम राजभर (24) के मायके वालों ने बताया, गांव के ही अवधेश राजभर ने पास के ही मंदिर में कुसुम से शादी की थी। इसके बाद दोनों अपनी मर्जी से महाराष्ट्र के पुणे में रहने लगे। इस दौरान युवक कुसुम को गर्भ न ठहरने के लिए कई दवाएं दे दी। जिससे उसको ब्लीडिंग होने लगी। हालत में सुधार नहीं हुआ तो कुसुम को अवधेश ने आजमगढ़ में अपनी बहन के घर उसको छोड़ दिया।
ससुराल वालों घर में रखने से कर दिया था मना
कुसुम की हालत में सुधार नहीं हुआ तो अवधेश की बहन ने कुसुम को ससुराल में भेज दिया। लेकिन कुसुम को उसके ससुराल वालों ने अपने यहां रखने से मना कर दिया। इसके बाद कुसुम ने थाने पर इसकी शिकायत की और अपने मायके में रहने लगी। हालांकि उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। खून की कमी हो गई। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें