समुद्र में डूब रहे कुत्ते की डॉल्फिन ने बचाई जान; ये वीडियो आप के दिल को छू लेगी,देखे वीडियो

समुद्र में डूब रहे कुत्ते की डॉल्फिन ने बचाई जान; ये वीडियो आप के दिल को छू लेगी,देखे वीडियो

Viral Video: इंसान और जानवर के बीच के दिल छू लेने वाला प्रेम तो आपने बहुत देखा होगा. लेकिन क्या आपने दो अलग ही प्रजाति के जानवरों के बीच प्रेम कम ही देखा होगा. एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.

इतना ही नहीं इसमें एक ने दूसरे जानवर की जान बचाकर अलग ही मिसाल पेश की है. सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे इस वीडियो में एक डॉलफिन ने समुद्र में फंसे एक कुत्ते की जान बचाई और उसके बाद दोनों के बीच के प्रेम ने लोगों का दिल जीत लिया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है, "इंसानियत सीखनी हो, तो बेजुबानों से सीखो" हालाकि कैप्शन में बेजुबानों की जगह भेजुबनो लिखा है. वीडियो में पहले दिखता है कि कुत्ता याट के पीछे के हिस्से में बैठा था और अचानक वह फिसल कर समुद्र में गिर जाता है. लेकिन याट के किसी शख्स को पता ही नहीं चला. पानी में गिरने के बाद, कुत्ता वैसे तो तैर रहा था, लेकिन चारों ओर समुद्र होने के कारण वह फंस गया. तभी उसकी मदद के डॉलफिन आती है और कुत्ते को अपनी पीठ पर बिठा लेती है और फिर डॉलफिन उसे याट तक वापस छोड़ कर आती है. इसके बाद कुत्ते ने डालफिन के धन्यवाद दिया. डॉलफिन ने भी अभिवादन अपने अनोखे अंदाज में स्वीकार किया. यहां से दोनों के बीच का प्रेम दिल का छू लेने वाला था.

दिलचस्प बात यह है कि यह जिस तरह से डॉलफिन को कुत्ते को बचाने का वीडियो रिकॉर्ड किया था, उससे लग रहा था कि यह सब एक ट्रेनिंग का हिस्सा हो. एक यूजर ने तो इस पर कमेंट भी किया कि उसे तो यह सब हॉलीवुड फिल्म का सीन लग रहा है. फिर भी लोगों को डॉलफिन का अंदाज और कुत्ते के साथ उसकी केमिस्ट्री खूब पसंद आई. वीडियो के एक हिस्से में दोनों एक दूसरे को प्यार से छूने की कोशिश भी करते दिखे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर missionmanjiltak अकाउंट से शेयर किया गया था. इसे 2.7 मिलियन यानी 27 लाख लोगों ने देखा है. इसके अलावा इसे एक लाख 85 हजार लोगों ने लाइक किया है. लोगों ने कुत्ते और डॉल्फिन की कैमिस्ट्री को बहुत पसंद किया है. साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C7Jm36QRvH5/?igsh=cnBub3Zwb2RhZ2Q2

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने