भाजपा की तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर मेहनाजपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

भाजपा की तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर मेहनाजपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

आजमगढ़। बीजेपी ने केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाया और नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद और गोपनीयता का शपथ ग्रहण किया । इस अवसर पर मेहनाजपुर में बीजेपी समर्थकों ने ढोल बाजे के साथ मनाया जश्न। इस मौके पर मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े।  

जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता काफी खुश नजर आए। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और फिर एक बार मोदी सरकार और नरेंद मोदी के समर्थन में नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने पुराने वैभव को प्राप्त करने के लिए बढ़ रहा है। बीजेपी की एनडीए गठबंधन को इस बार भी सरकार बनाने का जनादेश मिला है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें।

इस दौरान महेंद्र यादव, दिनेश सिंह, अवधेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, बबलू सिंह, मुन्ना प्रधान, संदीप गुप्ता, डॉक्टर संजय सिंह, चंदन कन्नौजिया, डॉक्टर राकेश बनर्जी, विजय जायसवाल (छोटू), रमेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

बजार में जश्न मनाते कार्यकर्ता

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने