34 दिन पहले हुई मौत के प्रकरण में एसपी के निर्देश पर 3 लोगों पर लोगो पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

34 दिन पहले हुई मौत के प्रकरण में एसपी के निर्देश पर 3 लोगों पर लोगो पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के खानापट्टी गांव निवासी अमलेश सिंह उर्फ गब्बर की 34 दिन पहले हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मृतक गब्बर सिंह के छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगो पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
अमलेश सिंह के छोटे भाई विजय सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 31 मई को मेरे भाई को चकचौरासी गांव निवासी मोनू राय, बाकी बथुआ गांव निवासी विकास सिंह व टेकारी (टिहिया) गांव निवासी दीपक सिंह काले रंग की कार से शाम छह बजे लहूलुहान हालत में दरवाजे पर आए। कार से नीचे धक्का दे दिया। परिवार वालो से कहा कि ले जाओ इसका क्रिया कर्म करो इसका काम हम सब ने तमाम कर दिया है और धमकी देते हुए वापस चले गए। इस बीच मेरे भाई गब्बर को होश आया तो उसने बताया कि मारने वाले लोग उससे बीस-बीस लाख रुपया उधार लिए थे, जिसको मांगने पर मारा पीटा और मुझे जबरदस्ती कुछ खिला दिया जिससे मेरी यह हालत हुई है। परिजन निजी अस्पताल ले गए तो चिकित्सको ने तुरंत बीएचयू ले जाने की सलाह दी। बीएचयू ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घरवालों की सूचना पर मै मुंबई से घर आया घटना की पूरी जानकारी के बाद सूचना थाना पर दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने