Crime News: निहंगो ने बीच सड़क पर शिवसेना नेता पर तलवारों से किया हमला,लोग बने रहे तमाशबीन;देखे वीडियो

Crime News: निहंगो ने बीच सड़क पर शिवसेना नेता पर तलवारों से किया हमला,लोग बने रहे तमाशबीन;देखे वीडियो

लुधियाना। पंजाब से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां शिवसेना नेता संदीप थापर पर निहंगों के एक समूह ने कथित तौर पर तलवारों से हमला कर दिया. खबरों के अनुसार, यह घटना आज, 5 जुलाई को पंजाब के लुधियाना सिविल अस्पताल के बाहर हुई. इस कथित हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वायरल क्लिप में, निहंगों के एक समूह को लुधियाना में दिनदहाड़े संदीप थापर पर कथित तौर पर तलवारों से हमला करते हुए दिखाया गया है. थापर भारत के स्वतंत्रता सेनानी और शहीद सुखदेव थापर के वंशज भी हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच, पुलिस ने इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हमले का वीडियो👇
https://x.com/AdityaRajKaul/status/1809158903105749295?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने