शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई,घंटों चला हाईवोल्टज ड्रामा,देखे वीडियो

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई,घंटों चला हाईवोल्टज ड्रामा,देखे वीडियो

पूर्णिया । जिले के जलालगढ़ में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है, जहां शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर कुटाई हुई है। ये पूरा मामला जलालगढ़ थाना क्षेत्र के बोचगांव पंचायत के लक्षनपुर गांव का बताया जा रहा है।

प्रेमिका से मिलने आए दो बच्चों के पिता को प्रेमिका के ससुराल वालों ने युवक के साथ खूंटे से बांध कर जबरदस्त पिटाई कर दी है।

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी तो...

बताया जा रहा है कि तक़रीबन एक साल से अररिया जिले के गैड़ा पंचायत के वार्ड मेंबर का पुत्र सफिफुर का बोचगांव की ही एक महिला से प्रेम-प्रसंग था, जिसको लेकर युवक को रात्रि में फ़ोन कर महिला ने मिलने के लिए बुलाया था लेकिन युवक के पकड़े जाने के बाद युवक को महिला के घरवालों द्वारा रस्सी से बांध कर जबरदस्त पिटाई की गई।

घंटों चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा

प्रेमिका ने बताया कि इससे पहले भी कई बार पंचायती हो चुका है, उसको दंड भी दिया गया था, फिर भी वह मेरा पीछा नहीं छोड़ा। वह अचानक 3 बजे सुबह में मेरे बिस्तर की नीचे घुसा था, जिसके बाद मेरी भाभी और सास देख ली, जिसके बाद उसे रस्सी से बांधकर हंगामा किया गया और फिर धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। इस दौरान घंटों हाईवोल्टज ड्रामा चलता रहा। साभार केएन।

देखें वीडियो 👇
https://youtu.be/IM2Meb5A0K0?si=YPzMDLprGhr78wiz

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने