आजमगढ़। सहायक संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में बृहस्पतिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे दलालों ने एआरटीओ के चालक की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले में दो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सिधारी थाना क्षेत्र के हरिबंशपुर में सहायक संभागीय परिवहन विभाग (एआरटीओ) का कार्यालय है। कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर डीएम, एसपी, सीडीओ व सीएमओ का आवास है। एआरटीओ कार्यालय पर दलाल हावी रहते हैं। बृहस्पतिवार को करीब तीन बजे एआरटीओ विष्णुदत्त शुक्ला भोजन करने गए थे। तभी कुछ दलाल कार्यालय में पहुंचे। जैसे ही एआरटीओ के चालक अनिल शुक्ला ने दरवाजा खोला, दलाल उस पर टूट पड़े। दलालों ने अनिल की पिटाई कर घायल कर दिया। अन्य कर्मचारी पहुंचे तो दलाल भाग गए। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना सिधारी थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस मामले में रवि और पिंटू पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें