गैर मर्द के साथ होटल से निकल रही थी पत्नी, पति ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा,जमकर काटा बवाल, देखें वीडियो

गैर मर्द के साथ होटल से निकल रही थी पत्नी, पति ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा,जमकर काटा बवाल, देखें वीडियो

गाजियाबाद । जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीच बाजार में पति-पत्नी आपस में मारपीट करने लगे. इस दौरान एक तीसरा शख्स भी मौजूद था, जिसे महिला का पति पीट रहा था.

वह शख्स कोई और नहीं बल्कि महिला का प्रेमी था. महिला और प्रेमी होटल से बाहर निकल रहे थे, तभी उसका पति आ पहुंचा. पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख पति का खून खौल उठा और फिर दोनों को मारने-पीटने लगा. हालांकि इस दौरान मौका देखते ही प्रेमी फरार हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना मोदीनगर थाना क्षेत्र की है.

गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के एक होटल के कमरे से सोमवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कौशांबी के होटल 'लेमन ट्री' के एक कमरे में एमिल जोसेफ (35) नाम के युवक का शव मिला जो कि दिल्ली के प्रीतमपुरा का निवासी था. उसने बताया कि उसने रविवार शाम को होटल में प्रवेश किया था और वह गुरुग्राम की एक कंपनी में कर संबंधी विश्लेषक के तौर पर काम करता था.

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे होटल के प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी कि कमरा नंबर-610 में बीती रात ठहरा एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है. ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया कि प्रबंधक ने जोसेफ के भाई के कहने पर दूसरी चाबी से दरवाजा खोला. उन्होंने बताया कि जब उसका भाई कर्मचारी के साथ कमरे के अंदर पहुंचा तो जोसेफ को बेहोशी की हालत में पाया और उसने चादर पर उल्टी की हुई थी. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए उसका लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साभार न्यूज 18.

देखिए वीडियो👇
https://x.com/janabkhan08/status/1815362819778658398?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने