भाजपा विधायक के बिगड़े बोल,सिंचाई विभाग के अधिकारी को कहा तुमको और तुम्हारे बुलडोजर को ... घुसा देंगे,देखे वीडियो

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल,सिंचाई विभाग के अधिकारी को कहा तुमको और तुम्हारे बुलडोजर को ... घुसा देंगे,देखे वीडियो

कानपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कानपुर के गोविंदनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी के वीडियो पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक सिंचाई विभाग के अधिकारी को हड़काते नजर आ रहे हैं।

सपा मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने भी सुरेंद्र मैथानी के इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया है। अखिलेश ने लिखा, इन्हीं की है सरकार, इन्हीं के हैं अधिकारी, जनता को दिखाने के लिए नाटक है जारी। पता किया जाए फोन के दूसरी तरफ कोई है भी या नहीं। इससे पहले शनिवार को यहां आए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से जब पत्रकारों ने विधायक मैथानी के इस बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था- वे जननेता है।

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला कानपुर जिले के गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र की विवेकानंद बस्ती का है। यहां सिंचाई विभाग ने नहर की जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले लगभग 500 घरों पर नोटिस चस्पा किया था। इसकी सूचना पर विधायक सुरेंद्र मैथानी शुक्रवार को बस्ती में पहुंचे थे। बस्ती में बने कच्चे-पक्के मकानों की दीवार पर चस्पा नोटिस को फाड़ दिया। वहीं से सिंचाई विभाग के एक्सईएन मनोज सिंह को मोबाइल पर कॉल किया। इसी बातचीत का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई दलों के नेताओं ने भी इस वीडियो को एक्स और फेसबुक आदि पर पोस्ट करते हुए तल्ख टिप्पणी की है।

वीडियो में क्या बोले रहे हैं विधायक

हैलो... मैं सुरेंद्र मैथानी बोल रहा हूं। मनोज तुमने कब सिंचाई विभाग में यहां ज्वाइन किया है। उधर से आवाज आई-16 मार्च को। मनोज तुमने इतने कम समय में बस्ती को उजाड़ने का नोटिस चस्पा कर दिया। सुन लो... यदि यहां बुलडोजर लेकर आए तो तुम्हें और तुम्हारी कंपनी को पहले हमसे निपटना होगा। जहां मोदी और योगी जी गरीब जनता को मकान दे रहे बसा रहे हैं, वहीं तुम गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर चलाओगे। मनोज सुन लो.. यदि बुलडोजर लेकर आए तो बुलडोजर और तुम्हें नहर घुसेड़ देंगे। बुलडोजर चलाने से पहले हमसे निपट लो फिर सोचना।

भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि 50 साल से विवेकानंद बस्ती के 500 लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। पीछे फैक्टरियां हैं। सिंचाई विभाग के एक्सईएन उनसे सांठगांठ करके बुलडोजर चलाने का षड़यंत्र रच रहे हैं। मैंने उनसे फोन पर बात की। गरीब जनता को बेघर नहीं होने देंगे क्योंकि मोदी, योगी गरीबों को आशियाना देकर बसा रहे हैं। कुछ लोग साजिशन वीडियो वायरल करके बगावत की बात का दुष्प्रचार कर रहे हैं। साभार एचटी।

देखिए वीडियो👇
https://x.com/sandeep_A2Y/status/1817442785768714243?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने