जनपद में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध अस्पताल और पैथोलाॅजी,जिम्मेदार मौन,अब तक नहीं हुई कार्रवाई

जनपद में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध अस्पताल और पैथोलाॅजी,जिम्मेदार मौन,अब तक नहीं हुई कार्रवाई

आजमगढ़। जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पताल और पैथोलाॅजी सेंटर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार मौन हैं। नवागत सीएमओ ने टीम बनाकर इनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

लेकिन, कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है।
17 जून 2024 को मुरादपुर (अहिरगांव) निवासी लालबहादुर अपनी पुत्री ज्ञानमती की डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज गया। यहां नॉर्मल डिलीवरी से बच्ची पैदा हुई। कुछ देर बाद स्टाफ नर्स ने बताया कि प्रसूता की स्थिति गंभीर है, उसे हायर सेंटर ले जाना पड़ेगा। स्टाफ नर्स ने कमीशन के चक्कर में पास स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक को बुला लिया और उसके निजी वाहन से प्रसूता को उसके अस्पताल पर भेज दिया। चिकित्सक ने 13000 रुपये जमा करा कर इलाज शुरू किया। फिर चार घंटे बाद दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा। परिजन प्रसूता को लेकर जिला मुख्यालय गए। अस्पताल पहुंचते ही प्रसूता की मौत हो गई।
इस साल दो फरवरी को सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर स्थित कृष्णा सोनोग्राफी सेंटर को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर पूर्व एसडीएम सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता और एडिशनल सीएमओ उमा शरण पांडेय ने सील कर दिया था। जिस डॉक्टर के लाइसेंस और डॉक्टर के नाम से सोनोग्राफी सेंटर चलाया जाता था, वह नहीं मिला।
एक माह पूर्व बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा में एक सोनोग्राफी सेंटर का संचालन हो रहा था। नवीनीकरण के लिए उसके संचालक ने जिस चिकित्सक का सहमति पत्र प्रस्तुत किया था, जांच में वह फर्जी पाया गया। टीम ने सोनोग्राफी सेंटर को सील कर दिया। सील होने के बाद भी टीम ने केंद्र का संचालन होता मिलने पर विभाग की ओर से सेंटर के संचालक और सोनोग्राफी कर रहे व्यक्ति पर बरदह थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
इस बात की शिकायत हमें भी मिली है। इसकी जांच के लिए एक टीम बनाई जा रही है। एक-एक अस्पताल के साथ ही पैथोलाॅजी और सोनोग्राफी सेंटर की जांच कराई जाएगी। अगर कोई बिना लाइसेंस और मान्यता के चलता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - डाॅ. अशोक कुमार, सीएमओ। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने