पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा,दो नाबालिग लड़कियां,साथ ही एक महिला समेत मकान मालिक गिरफ्तार

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा,दो नाबालिग लड़कियां,साथ ही एक महिला समेत मकान मालिक गिरफ्तार

प्रयागराज। विनोवा नगर मोहल्ले में सोमवार देर शाम नैनी पुलिस ने छापा मार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। इसमें दो नाबालिग लड़कियां पकड़ी गईं। साथ ही एक महिला समेत मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस को एक एनजीओ के जरिए विनोवा नगर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिली। एनजीओ की सटीक जानकारी पर पुलिस ने दबिश दी। छापेमारी के दौरान एक मकान के अंदर दो नाबालिग लड़कियों के साथ कई युवक आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस जब वहां पहुंची तब कमरे में मौजूद युवक पीछे की दीवार फांद कर भाग गए।
पुलिस ने मौके से दो नाबालिग लड़कियों को पकड़ा। इस दौरान सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला और उसके मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान कमरे से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी पुलिस के हाथ लगीं। नैनी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराती थी।
किराये के कमरे की एवज में मकान मालिक को एक मोटी रकम दिया करती थी। पकड़ी गई महिला और उसके मकान मालिक के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट समेत कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने