Jaunpur News: सीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले डीआईओएस और कई बाबू

Jaunpur News: सीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले डीआईओएस और कई बाबू

जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित नही थे।

निरीक्षण के समय 03 मृतक आश्रितो की पत्रावली माह फरवरी, 2024 के बाद बिना किसी कार्यवाही के रखी हुई पायी गयी। सम्बन्घित पटल सहायक राजेश गुप्ता का पत्रावली के नियमानुसार निस्तारण होने  तक इनका वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया तथा उन्हे यह भी सचेत किया गया कि वे स्वयं समस्त पटलों का निरीक्षण कर सेवा सम्बन्धी अन्य लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करे एवं निरीक्षण आख्या प्रेषित करें।

उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में लेखाकार आरिफ हसन, वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्र कुमार मौर्या, वरिष्ठ सहायक श्रीमती निर्मला, कनिष्ठ सहायक श्रुति श्रीवास्तव एवं परिचारक नरेन्द्र कुमार, अनुपस्थित पाये गये, जिनका 15 जूलाई 2024 का वेतन अवरूद्ध कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेेेतु निर्देशित किया गया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने