जमीनी विवाद में अपने भाई को गोली मारने के बाद युवक पुलिस चौकी में लहराया तमंचा,वीडियो वायरल; देखें वीडियो

जमीनी विवाद में अपने भाई को गोली मारने के बाद युवक पुलिस चौकी में लहराया तमंचा,वीडियो वायरल; देखें वीडियो

मथुरा । जिले में कोसीकला की ऑफिसर कॉलोनी निवासी युवक मंगल सिंह ने जमीनी विवाद में अपने भाई हुकुम को गोली मार दी. गोली लगने से वह घायल हो गया. दोनों भाइयों के बीच पैसे के लेनदेन और जमीन का विवाद चल रहा था.

आरोपी अपने भाई मंगल सिंह गोली मारकर तमंचा लहराते हुए पुलिस चौकी पहुंच गया. आरोपी तमंचा लहराते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस चौकी के बाहर खड़ा आरोपी तमंचा हाथ में लिए दबंगता दिखाता दिख रहा है. पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया है.

पूरा मामला कोसीकलां थाना क्षेत्र के बैठन गेट का है. ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी ऑटो चालक मंगल और उसके भाई हुकम सिंह में आपसी लेन देन व जमीन का विवाद था. इसे लेकर बुधवार शाम मंगल ने बठैन गेट चौराहे पर पुलिस चौकी से महज 15 मीटर की दूरी पर मंगल ऑटो लेकर आया. आरोपी ने तमंचा निकालकर गोली मार दी.

देखिए वीडियो👇
https://x.com/priyarana3101/status/1811269386495304159?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने