शादी के रस्म के दौरान रिश्तेदार ने भर दिया दुल्हन की मांग,भड़क गया दुल्हा;बैरंग लौटी बारात

शादी के रस्म के दौरान रिश्तेदार ने भर दिया दुल्हन की मांग,भड़क गया दुल्हा;बैरंग लौटी बारात

भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र में एक गांव में मंगलवार की रात शादी की रस्म के दौरान दुल्हन की मांग में एक रिश्तेदार ने सिंदूर भर दिया। जिसके बाद दुल्हा भड़क गया और बिना शादी के ही बारात बैरंग जौनपुर जनपद को बुधवार की भोर में लौटी।

घंटों चली पंचायत के बाद भी बाराती नहीं माने। उधर, सिंदूर डालने वाले रिश्तेदार की जमकर धुनाई कन्या पक्ष के लोगों ने किया।
जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर राम चौकी बिंद बस्ती से मंगलवार की शाम को बारात कोइरौना थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी। द्वारचार की रस्म अदायगी के बाद बारातियों ने भोजन आदि किया। उसके बाद विवाह की रस्म को मंडप में दुल्हन आई। उसी समय मिर्जापुर जनपद निवासी एक रिश्तेदार ने दुल्हन के मांग में सिंदूर डाल दिया। जिसके बाद दुल्हा भड़क गया और शादी से इनकार कर दिया। आरोपित रिश्तेदार को जमकर पीटने के बाद कन्या पक्ष के लोगों ने काफी मान मनौवल किया, लेकिन बात नहीं बनी। बुधवार की भोर में बारात बैरंग वापस लौटी। मामले को लेकर बुधवार को पूरे दिन क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम रहा। दोनों पक्षों ने प्रकरण की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही आपसी सहमति से निपट लिया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने