आजमगढ़ । जिले के लालगंज वाराणसी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवगांव कोतवाली के मिर्जाआदमपुर गांव के समीप ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मार दी। इसमें ऑटो चालक सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
जौनपुर के थाना चन्दवक के मनियारेपुर निवासी संदीप (30), सुमित गुप्ता (28), अनिल गुप्ता (40) मनियारेपुर मे रहकर ऑटो चलाता है। बुधवार को सुमित व संदीप को लेकर निजामाबाद रिश्तेदारी मे जा रहा था। इसी दौरान रास्ते देवगांव के समीप हादसा हो गया। देवगांव कोतवाली के मिर्जाआदमपुर गांव के समीप पीछे से आ रही ट्रक ने ऑटो मे जोर दार टक्कर मार दिया। इससे ऑटो सड़क के किनारे पलट गया। इसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाल देवगांव विनय कुमार मिश्रा मौके का जायजा लिया। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें