आगरा। आपने अक्सर एकतरफा प्यार के चलते प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका पर तेजाब फेंकने की बात तो सुनी होगी, लेकिन ऐसी खबर शायद नहीं सुनी होगी कि प्रेमी के प्यार में पागल प्रेमिका गुस्से में आकर प्रेमी पर तेजाब फेंक दे।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से सामने आया है। आगरा जनपद में प्रेमी की शादी तय हो जाने के बाद एक शादीशुदा प्रेमिका उससे काफी नाराज हो गई। नाराज प्रेमिका ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया जिससे वह झुलस गया।
गंभीर रूप से झुलसे प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में प्रेमी और उसके परिजनों द्वारा पुलिस से शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद रविवार को महिला को जेल भेज दिया गया।
यह पूरा मामला आगरा जनपद के खंदारी का है। बताया जा रहा है कि आवास विकास कॉलोनी सेक्टर नंबर 4 का रहने वाला हेमशंकर नमक के कि वह खंदारी में दोना पत्तल की दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि इलाके की रहने वाली आसमा नामक एक महिला का उसकी दुकान पर अक्सर आना जाना होता था।
आसमा का उसके पति से विवाद हो गया था उसके बाद से आसमा और हेमशंकर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। आसमा की जरूरत को हम शंकर पूरा करता था। इस बीच हेमशंकर के परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी। शादी के बाद ध्यान शंकर ने आसमा से बता दी।
जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका नाराज हो गई। आसमा ने कहा कि तुम सिर्फ मेरे हो और मुझसे शादी कर लो नहीं तो ठीक नहीं होगा। ऐसे में हेमशंकर उसकी बात को मानने से इनकार कर दिया। नाराज प्रेमिका शनिवार को हेमशंकर की दुकान पर आई।
आसमा प्लास्टिक के डिब्बे में तेजाब लेकर आई थी और उसे खोलकर हेमशंकर के ऊपर डाल दिया। प्रेमी के ऊपर तेजाब डालने के बाद उसने खुद पुलिस को सूचना दिया और कहा कि मेरे ऊपर उसने तेजाब डाल दिया। यह पूरा मामला सीसी फुटेज कैद हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया तथा घायल हेमशंकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल इस मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। साभार वन इंडिया।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें