जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पति ने अपनी पत्नी के साथ मोबाइल से बात करने वाले दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया है। यह अपने आप में अनोखा मामला है कि बात करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया हो।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ रविवार देर रात मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के गांव निवासी पति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व जनपद में हुई थी। सब कुछ ठीक-ठाक था। इधर कुछ दिनों से पत्नी गांव के ही दो गैर जातीय युवकों देर-देर रात तक बात कर रही थी। बात करने से मना करने पर पत्नी मारपीट पर उतारू हो जाती थी। किसी तरह से युवकों का मोबाइल नंबर हासिल किया। दोनों से पूछा कि क्यों पत्नी से बात करते हो तो दोनों ने कहा अपना काम करो। जब जोर देकर पूछा तो गाली-गलौज करते हुए जान से मारने के लिए धमकी देने लगे। धमकी को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि तहरीर मिलते ही दोनों के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है। साभार ए यू।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें