Viral Video: सोशल मीडिया की हैरान करने वाली दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा नजारा दिखाई पड़ता है कि हमें खूब हंसी आती है, तो कई बार आंखें नम हो जाती हैं।
मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग है। वीडियो एक ऐसे प्रेमी से जुड़ा है जो चुपके से प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। मगर यही बेचारे की सबसे बड़ी गलती साबित हुई। इसमें प्रेमी का फिर जो हाल हुआ देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे। प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी
शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि देर रात हो चुकी है और प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर के बाहर है। उसने रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने का प्लान बनाया। प्रेमी किसी तरह प्रेमिका के घर में दाखिल भी हो गया। मगर इससे पहले वो प्रेमिका से मुलाकात कर पाता तभी परिवार के सदस्यों को इसकी भनक लग गई। तुरंत लोग उठ खड़े हुए और प्रेमी को घेर लिया। इसके आखिर में फिर जो कुछ नजर आया शायद ही कोई हंसी रोक पाएगा। इसमें देखेंगे कि प्रेमी पकड़े जाने पर ऐसा रिएक्शन देता है मानो वो समझ चुका है कि आज खूब पिटाई होने वाली है।
मालूम हो कि चुपचाप प्रेमिका के घर में घुसने और उससे मुलाकात की कोशिश करने वाले प्रेमी के वीडियो पर नेटिजन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर sarif_video नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। साभार टीएनबीटी।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो👇
https://www.instagram.com/reel/C96_KQVMrHx/?igsh=dHNvcnJtYnh4MXRw
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें