आजमगढ़। सीएचसी रानी की सराय में मिले एक्सपायरी इंजेक्शन के मामले में सीएमओ ने फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। साथ ही जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को रानी की सराय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई थी। इसमें सबसे ज्यादा चौका देने वाली बात थी कि वहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा मरीजों को एक्सपायरी इंजेक्शन लगाए जा रहे थे। इसे लेकर सीएमओ ने फार्मासिस्ट को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार के लिए निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि एक्सपायरी इंजेक्शन मिलने के मामले में फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। समय से उचित जवाब न मिलने पर उक्त मामले में फार्मासिस्ट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें