जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र से गायब हुई सात साल की डिबिया आखिरकार शनिवार को मिल गयी। चौकिया धाम से बच्ची को लाकर पुलिस ने परिवार वालों को सौंप दिया। सोमवार की रात से लेकर बच्ची के मिलने के पहले तक परिवार के लोगों का रो रो बुरा हाल था।
पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने प्रयास किया तो बच्ची को पुलिस खोज लायी।
लाइन बाजार क्षेत्र में राजस्थान से आया एक परिवार डेरा डालकर आर्युवेदिक जड़ी बूटी बेच रहा था। सोमवार की रात डिबिया नामक सात साल की बच्ची पिता के लिए सुर्ती(तंबाकू) लेने गयी और भटक गयी। रात में रोते रोते वह शिवापर पहुंची। दो दिन यहां रहने के बाद परिवार वालों ने उसे सड़क पर फिर छोड़ दिया। जिससे वह फिर गायब हो गयी। मीडिया के माध्यम से एसपी को घटना की जानकारी हुई। पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर लाइन बाजार केके चौबे को बरामदगी के लिए निर्देश दिया। बच्ची की फोटो लेकर पुलिस टीम खोजबीन में जुटी तो शनिवार को बच्ची चौकिया धाम में मिल गयी। इंस्पेक्टर केके चौबे ने बताया कि बच्ची पिछले तीन दिन से चौकिया में ही मांगकर खा रही थी और वहीं पर घूम रही थी। आज उसे बरामद कर परिवार को सौंप दिया गया। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें