आजमगढ़। हत्या, डकैती व गैंगस्टर के आरोप में फरार चल रहे 11 आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने जहां बृहस्पतिवार को पांच आरोपियों में 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को एसपी हेमराज मीना ने फरार चल रहे छह आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बताया कि जनपद सरायमीर, कोतवाली, जहानागंज, दीदारगंज थाने पर हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में वांछित फरार पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किए हैं। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि छह अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जनपद निजामाबाद, मेंहनगर तथा तहबरपुर थानों में दर्ज हत्या व डकैती आदि के अभियोगों में फरार चल रहे करीब आधा दर्जन इनाम घोषित अपराधियों में निजामाबाद क्षेत्र के मोहनपुर गांव में तीन दिन पूर्व बंगलुरु में पुत्र से हुए विवाद का बदला लेने के लिए बदमाशों ने बालमीत यादव नामक बुजुर्ग को उसके घर पर चढ़कर गोली मारी थी। इस मामले में घायल की पत्नी की तहरीर पर मोहनपुर गांव निवासी आदर्श यादव उर्फ बिट्टू हंटर एवं चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के बाद से फरार चल रहे नामजद आरोपी बिट्टू हंटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया। उधर इनाम घोषित अपराधियों की तलाश में जुटी एसटीएफ टीम ने ईनामी बदमाश बिट्टू हंटर को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं विगत 16 फरवरी 2021 को मेंहनगर क्षेत्र के खुंदनपुर ग्राम निवासी एवं बसपा नेता कलामुद्दीन उर्फ कलामु की पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या में वांछित आधा दर्जन आरोपितों में शामिल खुंदनपुर ग्राम निवासी मुस्तफिजुल हसन उर्फ बाबू, मसरुर अहमद एवं अलीशेर अहमद घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी पर 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है। वहीं अपहरण के मामले में आरोपित तहबरपुर थाना क्षेत्र के रैसिंहपुर ग्राम निवासी रामू व लूट के मुकदमे में आरोपित निजामाबाद थाना क्षेत्र के मुस्लिमपट्टी ग्राम निवासी संतोष उर्फ बच्ची यादव की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है। साभार ए.यू।
![]() |
हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें