4 लोगों ने मिलकर एक युवक को जमीन में जिंदा दफनाया,आवारा कुत्तों ने खोदकर उस शख्स की बचाई जान

4 लोगों ने मिलकर एक युवक को जमीन में जिंदा दफनाया,आवारा कुत्तों ने खोदकर उस शख्स की बचाई जान

आगरा। सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. फोटो में 24 वर्षीय युवक को ने सिर्फ पैंट पहना हुआ है और उसका शरीर ऊपर से लेकर नीचे तक मिट्टी में सना हुआ है.

शख्स ने जो दावा किया वो हैरान करने वाला है. मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का बताया जा रहा है, जहां के एक शख्स ने दावा किया कि उसे चार लोगों ने मिलकर जिंदा दफनाने की कोशिश की. युवक ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर चार लोगों ने उसे जिंदा दफना दिया था, जिसके बाद उसे आवारा कुत्तों ने खोदकर निकाला. पीड़ित की पहचान रूप किशोर उर्फ हैप्पी के तौर पर हुई है. उसने दावा किया कि अंकित, गौरव, करण और आकाश ने आगरा के आर्टोनी इलाके में उसके साथ मारपीट की और जिंदा दफना दिया.

आवारा कुत्ते ने खोदकर निकाला

पीड़ित की एफआईआर के मुताबिक चारों लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला घोंट दिया. युवक के बेहोश होने पर आरोपियों ने सोचा कि वो मर गया. युवक को मृत मानकर चारों लोगों ने उसे अपने खेत में दफना दिया. मिट्टी के नीचे दफन होने के बावजूद भी किशोर की सांसें चलती रहीं और आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस स्थान को खोदना शुरू कर दिया जहां उसे दफनाया गया था. रूप किशोर को तब होश आया जब कुत्तों ने नोचना शुरू कर दिया. होश में आने के बाद 24 साल के किशोर ने वहां से निकलने में कामयाब रहा और कुछ स्थानीय लोगों के पास पहुंचा, जो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रूप किशोर की मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को चार हमलावर जबरन घर से ले गए थे. पुलिस के मुताबिक मामले की गहन जांच चल रही है और चारों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, जो फिलहाल गिरफ्तारी से बच रहे हैं. इस घटना ने हर इलाके में हर किसी को दंग कर दिया और सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि रूप किशोर कितनी देर तक जमीन में दफन रहा और उसकी सांसें कैसे चल रही थी. साभार इंडिया.कॉम

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने