लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां नाबालिग छात्रा के साथ लिफ्टे देने के बहाने एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया गया.
छात्रा ने आरोपी के चुंगल से छूटकर थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया.मामला लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली क्षेत्र का है, जहां इंडो नेपाल बॉर्डर से जुड़े चंदन चौकी इलाके के रहने वाली थारू जनजाति की एक लड़की अपने पिता के साथ गोला गोकर्णनाथ जाने के लिए निकली, जहां वह रहकर पढ़ाई कर रही थी. लेकिन इन दिनों जिले में आई बाढ़ के चलते पलिया से गोला जाने के लिए कोई सवारी नहीं थी तो बस अड्डे पर कुछ बाइक सवार लोग मिले, जो ₹50 लेकर शारदा नदी तक सवारियों को छोड़ रहे थे.
उन्होंने कहा कि हम आपकी बेटी को 50 रुपये सवारी के हिसाब से शारदा पुल तक ले जाकर छोड़ देंगे, जहां से बस मिलेगी. मजबूर पिता को अपनी बेटी को स्कूल भेजना था तो युवक पर विश्वास करके अपनी बेटी के सामान सहित बैठा दिया. लड़की का आरोप है उसे युवक ने रिलायंस पंप के पास से मोटरसाइकिल को शारदा पुल की तरफ ना जाकर दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया.
लड़की को जब शक हुआ तो उसने पूछा तो कहां ले जा रहे हो तो उसने कहा कि शार्टकट रास्ते से मैं शारदा पुल तक पहुंचा दूंगा. लेकिन सुनसान इलाके में जाकर युवक ने बाइक को रोका और तमंचा दिखाकर अश्लील हरकत करने लगा. लड़की के मुताबिक आरोपित ने कहा कि तुम इस्लाम धर्म कबूल करो नहीं तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा. लड़की ने हौसला दिखाते हुए जोर से चिल्लाई तो आवाज सुन आसपास के लोग मदद के लिए आ गए. यह देखकर बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गया.
इसके बाद लड़की ने डायल 112 गाड़ी को फोन लगाया तो मौके पर डायल 112 की गाड़ी पहुंची. पीड़ित लड़की का आरोप है गाड़ी उसको लेकर आसपास के गांव घूमती रही. लेकिन कोतवाली लेकर नहीं पहुंची. लड़की का आरोप है कि उसने रास्ते में ही लड़की को छोड़ दिया. उसके बाद पीड़ित लड़की ने अपने पिता को फोन किया और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई.
घटना को 3 दिन हो गए हैं अब तक पुलिस आरोपी युवक को नहीं गिरफ्तार कर पाई है. जबकि आरोपी युवक का बस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वीडियो कैद हो गया है. घटना की जानकारी पाकर हिंदूवादी संगठन के लोग कोतवाली में पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने छात्र की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें