JAUNPUR: पुलिस की तैयारियां रह गई धरी की धरी, अब्दुल्लाह हत्याकांड के आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर

JAUNPUR: पुलिस की तैयारियां रह गई धरी की धरी, अब्दुल्लाह हत्याकांड के आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के क्यार गांव में मंगलवार को पांच बदमाशों ने अब्दुला को अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। आरोपियों ने अब्दुला के मरने की पुष्टि के लिए उसे कई बार बेल्चा से भी मारा।

इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
इस हत्याकांड के बाद एसपी ने जिले की एसओजी व तीन टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया था। शुक्रवार को तीन बदमाश पुलिस को चकमा देते हुए प्रभारी सीजेएम काव्या सिंह की कोर्ट में सरेंडर कर दिए। इसमें सरायख्वाजा नहीं बल्कि केराकत थाने के मुंशी ने सीजेएम कोर्ट तक फाइल पहुंचाकर मदद की।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में मंगलवार को बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अब्दुल्ला को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी थी। एसपी अजय पाल शर्मा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले की तीन फोर्स और एसओजी को लगा रखा था लेकिन शुक्रवार को अनुज, रमाकांत व जितेंद्र ने पुलिस को चकमा देते हुए सीजेएम के यहां आत्मसमर्पण कर दिया, वही अभी भी दो आरोपी फरार हैं। हत्यारों ने नाटकीय तरीके से कोर्ट में सरेंडर किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि केराकत थाने में एक मुंशी ने आरोपियों की फाइल सीजेएम प्रथम कोर्ट में पहुंचाकर सरेंडर करने में उनकी मदद की। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस की मिली भगत से आरोपियों ने कोर्ट में समर्पण किया या कोई राजनीतिक दबाव के चलते कराया गया। इस बाबत सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि तीन आरोपी जितेंद्र, अनुज, रमाकांत ने केराकत की मुंशी की सहायता लेकर सीजीएम के यहां आत्मसमर्पण किया है उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने