महिला किसी से फोन पर कर रही थी बात,पति हुआ आगबबूला,पत्नी की जमकर की पिटाई, देखे वीडियो

महिला किसी से फोन पर कर रही थी बात,पति हुआ आगबबूला,पत्नी की जमकर की पिटाई, देखे वीडियो

हरदोई। पति-पत्नी के का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीच सड़क पर पति अपनी पत्नी को थप्पड़ मारते और उसके बाल खींचते हुए नजर आ रहा है. पत्नी भी पति का कॉलर पकड़े हुए दिखाई दे रही है.

वीडियो में महिला अपने मोबाइल से किसी को कॉल करने की कोशिश करती है, जिसे देखकर पति और भड़क जाता है और उसका मोबाइल छीन लेता है. इस दौरान कुछ लोग स्थिति को चुपचाप देख रहे हैं, जबकि दो-तीन लोग बीच-बचाव की कोशिश करते हैं.

पुलिस कर रही जांच

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का बताया जा रहा है. घटना हरदोई के नुमाइश चौराहे की है, जो शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है. इस चौराहे पर यातायात बूथ और शहर कोतवाली भी स्थित है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. साभार एलआर।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/janabkhan08/status/1820634754976284997?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने