चंदौली। पुलिस ने एक चोरी की जांच के दौरान एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. एक मकान में जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा था. इसी दौरान पुलिस की टीम ने छापा मार दिया. छापेमारी के दौरान दो यवुक दो युवतियों के साथ रंगरलियां मना रहे थे.
चार लोगों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है.
देह व्यापार का मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का है. मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मढ़िया गांव में एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने दो युवकों और दो युवतियों को रंगे हाथ पकड़ा है. मुगलसराय कोतवाली के मढ़िया गांव में समाजवादी पार्टी की नेत्री गार्गी सिंह पटेल के घर एक सप्ताह पहले चोरी हो गई थी. चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण और अन्य सामान चुरा लिया था. पुलिस इस चोरी की घटना की जांच कर रही थी.
बंगाल और बिहार से आती थीं लड़कियां
जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मढ़िया गांव स्थित गोपाल पटेल के घर में अनधिकृत लोगों का आना-जाना है. संदेह होने पर जलीलपुर पुलिस ने मकान पर छापा मारा और वहां से दो युवकों और दो युवतियों को पकड़ा है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि बंगाल और बिहार से लड़कियों को लाकर बनारस के गंगा घाट के किनारे स्थित होटलों में भेजा जाता था. मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है.
पूलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है. पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि मामला कॉल गर्ल से संबंधित है. मकान मालिक की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. फिलहाल पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. साभार एलआर.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें