आरपीएफ व जीआरपी पुलिस के मौजूद होने के बावजूद जौनपुर जंक्शन का मेन गेट बना अवैध ऑटो स्टैंड

आरपीएफ व जीआरपी पुलिस के मौजूद होने के बावजूद जौनपुर जंक्शन का मेन गेट बना अवैध ऑटो स्टैंड

जौनपुर। जौनपुर जंक्शन के मुख्य गेट पर अवैध ऑटो व ई-रिक्शा स्टैंड बन गया है। हद यह है कि स्टेशन तक पैदल जाने की भी जगह नहीं बची है। यह सब आरपीएफ व जीआरपी पुलिस के मौजूद होने के बावजूद हो रहा है।

मौजूद रहती है। ऐसे में कभी-कभी यात्रियों व चालकों में नोकझोंक भी हो रही है।

जौनपुर जंक्शन से प्रतिदिन 36 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है। त्योहारी सीजन होने से बड़ी संख्या में यात्री भी आ रहे हैं। जंक्शन के मुख्य गेट पर ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालक अपने वाहन खड़े कर सवारी का इंतजार करते है। यहां तक कि यात्रियों को पैदल चलने के लिए जगह तक नहीं छोड़ रहे है। जिससे यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने व आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी तो यात्रियों और चालकों के बीच विवाद भी हो जाता है। जीआरपी व आरपीएफ की कोई सख्ती न होने से समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
मंगलवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे यात्री रामलाल यादव, महिला यात्री सुनीता ने बताया कि वह बदलापुर जाने के लिए मुख्य गेट पर लगभग 10 मिनट तक सामान के साथ इसलिए फंसे रहे कि कई यात्रियों की भीड़ में ऑटो चालक रोक कर किराया तय कर रहे थे। जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि कई बार कुछ चालकों को बंद भी किया गया है इसके बावजूद वह मनमानी पर उतारू हैं।अब ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने