Crime: मामूली विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,नगमा के भाई ने बताया हत्या की वजह

Crime: मामूली विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,नगमा के भाई ने बताया हत्या की वजह

अलीगढ। एक मामूली विवाद को लेकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि बीवी अपने पति से बार-बार मोबाइल का पासवर्ड बताने की जिद कर रही थी. इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ का है. नगमा की हत्या के बाद मेहराज ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया. आरोपी ने पुलिस को पूरी घटना बताई. पुलिस जब जांच-पड़ताल में पहुंची तो नगमा की लाश बाथरूम में पड़ी मिली. पुलिस ने शौहर मेहराज को अरेस्ट कर लिया.

नगमा के भाई ने बताया बहन मांगती थी पासवर्ड

इससे पहले नगमा का शव दो दिन तक बाथरूम में ही पड़ा रहा. नगमा के भाई वासिद ने पुलिस को बताया कि उसका बहनोई मेहराज अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाकर रखता था. नगमा पासवर्ड मांगती थी, इसी बात पर झगड़ा हुआ और मेहराज ने नगमा का की हत्या कर दी. साभार एलआर.

नगमा,फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने