Viral Video: इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं और आपको बेहतर महसूस करा सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो है जिसमें एक महिला बंदर के साथ बातचीत कर रही है. इसमें कुछ लोग एक फूड स्टॉल पर बंदर की मौजूदगी में भगवान राम के भजन गाते हुए रिकॉर्ड किए गए हैं.
जब एक बंदर उनकी टेबल पर आया, तो उन्होंने जानवर से डरने या उसे भगाने की बजाय उसके लिए राम-राम भजन सुनाना शुरू कर दिया. वीडियो में बंदर को महिला की गोद में बैठे हुए दिखाया गया है और वह उसे देख रहा है. जैसे ही वह हरे कृष्ण महामंत्र का जाप कर रही थी. बंदर शांत हो गया और उसने अपने सारे कान महिला के जाप की ओर लगा दिए. वह शांति से उसे देख रहा था, जैसे कि वह मंत्रों को सुनकर पवित्र नामों का ध्यान कर रहा हो. जल्द ही, वह आराम से आगे की मेज पर बैठ गया और दिव्य मंत्रोच्चार पर ध्यान देने लगा. साभार एलएल.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/NandiniVenkate3/status/1828232486641648121?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें