घर से फरार किशोर को मेहनाजपुर पुलिस ने वाराणसी से किया बरामद,परिजनों को किया सुपुर्द

घर से फरार किशोर को मेहनाजपुर पुलिस ने वाराणसी से किया बरामद,परिजनों को किया सुपुर्द

आजमगढ़। घर से फरार किशोर को मेहनाजपुर पुलिस ने वाराणसी से किया बरामद,परिजनों को किया सुपुर्द। कमलेश पुत्र कल्पू ग्राम गंगवल, पोस्ट सिधौना, थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़ द्वारा थाना मेहनाजपुर पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 22 अगस्त को मेरा पुत्र यश कुमार, उम्र करीब 14 वर्ष घर से बिना बताये कही चला गया काफी खोजबीन करने के पश्चात कही नही मिला। उक्त के सम्बन्ध में मेहनाजपुर थाने पर तहरीर दिया।


वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार मय हमराह को सूचना मिली कि यश कुमार मंडुआडीह रेलवे स्टेशन वाराणसी पर मौजूद है। राजेन्द्र कुमार मय हमराह व पीडित के परिजन के साथ मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से पीडित यश कुमार पुत्र कमलेश कुमार को बरामद कर परिजनो को सौप दिया। पुत्र को पाकर परिजनों के खिले चेहरे, उन्होंने वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार एवं उनके सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने