दबंगों से अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं, 'वर्दी उतार दे तो तुझे भूत बना दूंगा' पुलिस वाले से बोला युवक.. देखें वीडियो

दबंगों से अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं, 'वर्दी उतार दे तो तुझे भूत बना दूंगा' पुलिस वाले से बोला युवक.. देखें वीडियो

बरेली। जनता के रक्षक भी अब दबंगों से सुरक्षित नहीं है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस बात की चीख चीख कर गवाही दे रहा है. दरअसल, बरेली में शनिवार कुछ दबंगों ने बरेली पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट कर दी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

गत शनिवार बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर फरीदपुर टोल नाके पर कुछ दबंगों ने 112 में चलने वाले पुलिसकर्मियों के साथ बुरी तरह से मारपीट की और उन्हें जानलेवा धमकियां भी दी.

सरेआम पुलिसवालों की पिटाई का वीडियो वायरल

रिपोर्ट के मुताबिक बरेली से शाहजहांपुर जा रही एक रोडवेज बस का फरीदपुर टोल प्लाजा पर एक ट्रक वाले से गाड़ी टच होने पर विवाद हो गया. ट्रक चालक ने 112 पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी. शिकायत पर 112 पीआरवी 171 पर तैनात हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, सिपाही जितेंद्र सिंह और चालक होमगार्ड जसवीर सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने समझौता कर बस वाले से 1500 भरपाई का वादा लेकर मामले को सुलझाया. इसी दौरान टोल पर खड़े विनोद राठौर, सत्यम गौड़, विकास सिंह व उनके साथ दो साथी रोडवेज बस से आने जाने वाले व अन्य वाहनों के चालको से गालीगलौज कर रहे थे. मना करने पर ये लोग पुलिस वालों को भी गाली देने लगे और पुलिस वालों के साथ मारपीट कर दी.

वर्दी उतार अभी तेरा भूत बना दूंगा

फरीदपुर टोल प्लाजा पर लोगों की भीड़ के सामने दबंग पुलिस वालों को धमकी देते दिखे, जिनमें से एक पुलिस वाले की आंख में आंख डालकर उससे कह रहा था कि वर्दी उतार अभी 15 मिनट में तेरा भूत बना दूंगा. इसके अलावा दबंगो ने टोल प्लाजा पर पुलिस वालों के साथ मारपीट भी की, लेकिन दबंगों का खौफ इतना था कि किसी ने पुलिस वालों को नहीं बचाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अपराध की बाढ़ आ गई है, इन पर कोई लगाम लगाओ

वीडियो को MANOJ SHARMA LUCKNOW U नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों ने देखा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर योगी सरकार से जवाब मांगने लगे. एक यूजर ने लिखा...यूपी में अपराध की बाढ़ आ चुकी है, इन पर कोई लगाम लगाओ. एक और यूजर ने लिखा...जब खाकी के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो आम जनता कहां जाएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...घटना पर सरकार को शर्म आनी चाहिए. साभार एबीपी न्यूज.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1827714662701674644?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने