जया तिवारी ने अपने ससुर पर लगाया गंभीर आरोप, वो मेरे साथ गलत संबंध बनाना चाहते हैं,देखिए वायरल वीडियो

जया तिवारी ने अपने ससुर पर लगाया गंभीर आरोप, वो मेरे साथ गलत संबंध बनाना चाहते हैं,देखिए वायरल वीडियो

बिहार: श्रीकरपुर गांव में रहने वाली जया तिवारी ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनके ससुर, श्री नारायण तिवारी, उनके साथ अनुचित व्यवहार कर रहे हैं और उनके बच्चों को उनके खिलाफ दबाव बनाने के लिए मोहरा बना रहे हैं।

जया तिवारी ने बताया कि उनके ससुर ने न केवल उनके प्रति आपत्तिजनक व्यवहार किया, बल्कि बच्चों को भी अपने पास रखकर उन्हें मानसिक और कानूनी रूप से परेशान किया है।

जया तिवारी ने कहा, "हमने अपने ससुर से काफी सहा है, लेकिन अब हमारा सब्र टूट चुका है। उन्होंने हमें लगातार डिमांड की है और हमारा उत्पीड़न कर रहे हैं। हमारे ससुर ने सीधे तौर पर हमें संदेश भेजा कि वे हमारे साथ गलत संबंध बनाना चाहते हैं, जिसे हमने पूरी तरह से नकारा किया।"

जया तिवारी ने खुलासा किया कि उनके ससुर ने 2020 में उनकी सासू मां के घुटनों के ऑपरेशन के दौरान उन्हें अनुचित टिप्पणी करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, "जब मैं चाय लेकर जाती थी तो वह कहते थे कि तुम मुझे अच्छी लगती हो और जो लड़की मुझे पसंद आती है, वह मेरी होती है। इस प्रकार की बातें सुनकर हमने समझ लिया कि कुछ गलत हो रहा है।"

शादी के बारे में बात करते हुए जया तिवारी ने बताया कि उनकी शादी 2012 में श्रीकरपुर गांव में हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि उनके ससुर ने उनके बच्चों को अपने पास रख लिया है ताकि वे उन्हें दबाव में रख सकें। "हमने कई बार एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की है, लेकिन कहीं भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। हमारे बच्चों को मोहरा बना कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।"

जया तिवारी ने यह भी बताया कि उनके भाई के साथ 29 तारीख को मारपीट हुई थी और उन्होंने इस मामले की एफआईआर भी दर्ज कराई है। वे अब उम्मीद कर रही हैं कि न्याय की प्रक्रिया में तेजी आए और उनके बच्चे उनके पास लौट सकें।

वर्तमान में, जया तिवारी और उनके परिवार को कानूनी सहायता की उम्मीद है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके और उनके बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साभार आरडी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/IamNadeem_A/status/1828862577901990152?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने